बंद करे

    इतिहास

    सिविल जज (जूनियर डिविजन) न्यायालय औरैया की स्थापना 26 जून 1989 को जिला इटावा के बाहरी न्यायालय के रूप में की गई थी। इसका उद्घाटन माननीय श्री न्यायमूर्ति एस.के. मुखर्जी (माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रशासनिक न्यायाधीश) द्वारा किया गया।

    जिला न्यायालय औरैया की स्थापना 25 जून 1998 को हुई थी। श्री मुही-उल इस्लाम को ओएसडी के रूप में नियुक्त किया गया था। माननीय उच्च न्यायालय की अधिसूचना संख्या- 1202/डी.आर.(एस.)/98 दिनांक 03.08.1998 एवं जी.ओ.नो. 2166/7-न्याय-2-98/3जी/98 के माध्यम से। , जो 18.08.1998 से 29.01.2000 तक ओ.एस.डी. के पद पर कार्यरत थे।

    जिला एवं सत्र न्यायालय औरैया की स्थापना 29 जनवरी 2000 को अधिसूचना संख्या 3522/7-न्याय 2-99-2000 जी/97टी.सी.1लखनऊ दिनांक 17.12.1999 एवं माननीय उच्च न्यायालय की अधिसूचना संख्या 8/डीआर(एस)/2000 दिनांक 12.01.2000 के माध्यम से की गई थी। इसका उद्घाटन रविवार, 30 जनवरी, 2000 को माननीय न्यायमूर्ति श्री एन. के. मित्रा, मु्ख्य न्यायामूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा माननीय न्यायमूर्ति श्री एस. के. अग्रवाल (निरिक्षक न्यायाधीश औरैया) की उपस्थिती में किया गया। श्री मुही-उल इस्लाम को औरैया का प्रथम जिला न्यायाधीश नियुक्त किया गया।